जीएम के निरीक्षण के बाद फिर अपने ढर्रे पर लौटा रेलवे का काम, थर्ड एंट्रीगेट एक माह में भी शुरू होने की उम्मीद नहीं Moradabad news

धीमी रफ्तार के कारण थर्ड एंट्री गेट 15 जनवरी तक चालू होने की उम्मीद नहीं है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 05:05 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 05:05 PM (IST)
जीएम के निरीक्षण के बाद फिर अपने ढर्रे पर लौटा रेलवे का काम, थर्ड एंट्रीगेट एक माह में भी शुरू होने की उम्मीद नहीं Moradabad news
जीएम के निरीक्षण के बाद फिर अपने ढर्रे पर लौटा रेलवे का काम, थर्ड एंट्रीगेट एक माह में भी शुरू होने की उम्मीद नहीं Moradabad news

मुरादाबाद, जेएनएन। रेल प्रशासन पुराने शहर के वासियों व बस अड्डे से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए इम्पीरियल तिराहे के पास थर्ड एंट्री गेट का निर्माण करा रहा है। रेल प्रशासन ने अक्टूबर तक नौ माह में थर्ड एंट्री गेट पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का ढांचा तैयार करा दिया था। यहां आने वाले यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग काउंटर, प्रतीक्षालय, शौचालय अन्य सुविधा का निर्माण कराया जाना था। सरकुलेटिंग एरिया के साथ मोटर साइकिल पार्किंग स्थल का निर्माण कराया जाना था। 

जीएम के आते ही चालू हो गईं स्वचालित सीढिय़ां

उत्तर रेलवे महाप्रबंधक टीपी सिंह का सालाना निरीक्षण 28 नवंबर को होने की सूचना आने के बाद रेल प्रशासन ने थर्ड एंट्री गेट का निर्माण और स्वचालित सीढ़ी स्थापित करने के लिए रात दिन काम कराया है। 15 दिन में एफओबी का 75 फीसद काम पूरा कर लिया। बुकिंग काउंटर, प्रतीक्षालय के लिए भवन निर्माण का काम लगभग पूरा था। गेट व सरकुलेटिंग एरिया का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। तब कार्य अधूरा होने के कारण जीएम ने थर्ड एंटी गेट का निरीक्षण नहीं किया। जीएम के आते ही केजीके एफओबी पर स्वचालित सीढ़ी चालू हो गई। निरीक्षण के समय जीएम ने कहा एक सप्ताह यानी पांच दिसंबर को थर्ड इंट्री गेट यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। जीएम के जाते ही काम की गति धीमी हो गई। एफओबी पर फर्श तक तैयार नहीं किया गया है। बुकिंग काउंटर व प्रतीक्षालय में बिजली तक की व्यवस्था नहीं हुई। टिकट के लिए ओएफसी केबल तक नहीं डाला है। सरकुलेटिंग एरिया बन गया है लेकिन, पार्किंग स्थल नहीं बनाया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी