शिक्षामित्र के खाते से 88 हजार उड़ाए

साइबर ठगों ने एक लिंक भेजकर शिक्षामित्र के खाते से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2020 02:20 AM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 02:20 AM (IST)
शिक्षामित्र के खाते से 88 हजार उड़ाए
शिक्षामित्र के खाते से 88 हजार उड़ाए

मुरादाबाद, जेएनएन। साइबर ठगों ने एक लिंक भेजकर शिक्षामित्र के खाते से 88 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़िता भाई के साथ शिकायत करने मझोला थाने पहुंची। यहां शिकायत डेस्क पर बैठी महिला सिपाहियों ने जांच कराने की बात कहकर टरका दिया।

लाइनपार कुंदनपुर निवासी सुषमा सैनी शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत हैं। सुषमा का खाता केजीके कॉलेज के पास वाली एसबीआई की शाखा में है। 29 मई को रात करीब 12:17 बजे उसके मोबाइल पर पहला मैसेज आया। इसके बाद दो मैसेज और आए। सुषमा ने बताया कि मैं अपना पैसा ट्रांसफर कर रही थी। इस दौरान उसने टोल फ्री नंबर पर बात की। इसके बाद फोन आया और उसने उससे एप लोड कराया। एप लोड करते ही आरोपित ने उसका खाता संचालित करना शुरू कर दिया। उसने उसके खाते से 88 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। उसके खाते में सिर्फ 800 रुपये छोड़े हैं। पीड़िता बेहद गरीब परिवार से है। उसने ट्यूशन पढ़ाकर यह रुपये इकट्ठा किए थे। वह शिक्षामित्र की भी नौकरी करती है। निरीक्षक अपराध राजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपितों का पता लगाकर कार्रवाई कराएंगे।

chat bot
आपका साथी