जिले के 15 गांव के लोगों समेत 59 कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 02:11 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 02:11 AM (IST)
जिले के 15 गांव के लोगों समेत 59 कोरोना संक्रमित
जिले के 15 गांव के लोगों समेत 59 कोरोना संक्रमित

जासं, मुरादाबाद: कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें और बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें। शनिवार को जिले के गांवों के 15 लोगों समेत जिले में 59 लोग संक्रमित हुए हैं। इसमें गांव अहलादपुर, सीएचसी कुंदरकी, मानकपुर, डोमघर, सीलपुर, अब्दुल्लापुर के पांच, नयाखेड़ा गांव के चार, नगलिया जट, रायपुर समदा, अहरोला, मलकपुर सेमली के दो, चांदखेड़ी, गक्खरपुर, मिलक अमावती, बहेड़ी ब्रहृमनान, चन्दौसी, अतरौली, ठाकुरद्वारा, एपेक्स अस्पताल, कांशीरामनगर, चाइल्ड केयर यूनिट, सराय काजी के दो, आजाद नगर गली नंबर तीन, टीएमयू के तीन, हरथला, रेलवे हरथला कालोनी, डबल फाटक, जयंतीपुर, पीतलनगरी, कांशीरामनगर, सेंट मीरा एकेडमी, गांधी नगर, गोविद नगर, घोसियो की पुलिया, पाकबड़ा और चक्कर की मिलक के लोग शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि 59 लोग संक्रमित हुए हैं। 96 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।

chat bot
आपका साथी