मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,गैंगेस्टर मामले में चल रहा था फरार Moradabad News

मझोला पुलिस और एसओजी टीम ने देर रात पकड़ा आरोपित बदमाश केस दर्ज। गैंगेस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था आरोपित आलम उर्फ समीर। पचीस हजार का था इनाम।

By Ravi SinghEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 04:25 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 04:09 PM (IST)
मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,गैंगेस्टर मामले में चल रहा था फरार Moradabad News
मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,गैंगेस्टर मामले में चल रहा था फरार Moradabad News

मुरादाबाद,जेएनएन। मझोला पुलिस और एसओजी टीम ने रविवार देर रात मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बदमाश गैंगेस्टर के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। सोमवार दोपहर आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद ने बताया कि  मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपित बदमाश आलम उर्फ समीर निवासी सूफी जी की ज्यारत जामा मस्जिद थाना मुगलपुरा थाना कटघर का निवासी है। आरोपित के खिलाफ मझोला थाने में गैंगेस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया था। लंबे समय से आरोपित फरार चल रहा था। आरोपी बदमाश के ऊपर पचीस हजार का इनाम घोषित किया गया था। रविवार रात पुलिस और एसओजी टीम बदमाशों की तलाश में जुटी थी। पुलिस को सूचना मिली कि ईनामी बदमाश नया मुरादाबाद में है। पुलिस और एसओजी टीम ने उसकी घेराबंदी की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ मझोला थाने में केस दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर मझोला राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित को सोमवार दोपहर अदालत में पेश किया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी