प्रधान के भतीजे की हादसे में मौत

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : कुंदरकी थाना क्षेत्र के डींगरपुर - कुंदरकी मार्ग पर अज्ञात ट्रक ने बाइक

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 01:42 AM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 01:42 AM (IST)
प्रधान के भतीजे की हादसे में मौत

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : कुंदरकी थाना क्षेत्र के डींगरपुर - कुंदरकी मार्ग पर अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसोड़ के प्रधान राजीव चौधरी, उनके बडे़ भाई संजीव चौधरी व नरेंद्र चौधरी महानगर के गोविंदनगर में रहते हैं। प्रधान व उनके भाई रविवार सुबह चन्दौसी निवासी रिश्तेदारों के घर दावत में गए थे। प्रधान का भतीजा कार्तिक उर्फ अभिषेक(20) भी बाइक कुंदरकी में खड़ी कर दोस्त के साथ चन्दौसी चला गया था। दावत में शरीक होने के बाद कार्तिक दोस्त के साथ बाइक से कुंदरकी आ गया। यहां से अपनी बाइक लेकर पैतृक गाव भैंसोड़ जा रहा था। डींगरपुर-कुंदरकी मार्ग पर अज्ञात ट्रक ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह ट्रक के नीचे आ गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल जिला अस्पताल भेजा। जहां से उसे दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से मा सुमन,बहन प्राशी व पिता का रोते रोते बुरा हाल है।

-----------------------

बुझा खानदान का चिराग तो फफक उठे परिजन

कुंदरकी : कार्तिक अपने माता पिता व चाचा ताऊ में अकेला बेटा था। लिहाजा उसे परिवार वाले हाथों हाथ लेते थे। प्रधान राजीव चौधरी ने बताया कि उसके भाई संजीव, नरेंद्र व उसके पास छह बेटियां है। छह बहनों में कार्तिक ही इकलौता बेटा था। कार्तिक शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही निजी मोबाइल टावर पर सर्विस करता था।

------------------------

हेलमेट होता तो बच जाती जान

-महानगर और आसपास लगातार हादसे हो रहे हैं। जिनमें हेमलेट न पहनने के कारण लोगों की मौतें अधिक हो रही हैं। कार्तिक की मौत का कारण भी सिर में आई गंभीर चोट थी। यदि वह हेलमेट पहने होता तो जान बच जाती।

chat bot
आपका साथी