मिड नाइट बाजार में आज से लें शापिंग के साथ मनोरंजन का लुत्फ

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : पीतल नगरी में पहली बार मिड नाइट बाजार लगने जा रहा है। दैनिक जागरण और मु

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 01:53 AM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 01:53 AM (IST)
मिड नाइट बाजार में आज से लें शापिंग के साथ मनोरंजन का लुत्फ

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : पीतल नगरी में पहली बार मिड नाइट बाजार लगने जा रहा है। दैनिक जागरण और मुरादाबाद ट्रेड फेयर (एमटीएफ) के संयुक्त प्रयासों से पारकर इंटर कालेज में 29 अप्रैल से आठ मई तक चलने वाले मिड नाइट बजार का शुभारंभ शाम सात बजे एसएसपी नितिन तिवारी करेंगे। इसमें शापिंग और मौज-मस्ती दोनों ही होगी। शाम पांच बजे से रात के 12 बजे तक चलने वाले बाजार का मुख्य आकर्षण बच्चों के झूले और ऊंट की सवारी होगी।

बाजार में ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट, हैंडलूम, फूड कोर्ट, वूडेन फर्नीचर, कंज्यूमर गुड्स, आईसक्रीम पार्लर के अलावा अलग-अलग वैरायटी के स्टॉल होंगे। खरीदारी के लिए राजस्थानी हस्तशिल्प, टेरीकोटा, सहारनपुर फर्नीचर, खुर्जा के फर्नीचर शोरूम होंगे। मिड नाइट बाजार के गोल्ड स्पांसर आकाश ग्रुप, इंपीरियल ग्रीन, आकांक्षा ऑटो, ब्रास सिटी, फाम्स वैगन, वी-5 ग्रुप, रामाश्री गार्डन, आराध्यम, दिव्यानका होम्स, टाटा बैटरी, क्लार्क इन, आर मोटर्स ने लोगों के लिए तमाम सुविधाएं की हैं। बाजार के अन्य पार्टनरों में बैंक ऑफ बड़ौदा, खादी फैशन, आरकेएस सोलर पावर, अपेक्स ट्रेड मार्क, टीटी गार्मेट, प्रतिष्ठा डेयरी, मैक्स कंप्यूटर, कैच साल्ट, पीजा हट, यूरेक फोब्स, दीपक स्वीट्स आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी