90 गार्डो ने लगाई थी एडवांस हाजरी

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद उत्तर रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक संजीव गर्ग की जांच के दौरान बड़ी ह

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 01:40 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 01:40 AM (IST)
90 गार्डो ने लगाई थी एडवांस हाजरी

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद

उत्तर रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक संजीव गर्ग की जांच के दौरान बड़ी हेराफेरी का खुलासा हुआ है। मुरादाबाद स्टेशन के 90 गार्डो ने चार दिन की एडवांस हाजरी लगा रखी थी। इसके लिए भी स्टेशन अधीक्षक को ही दोषी माना जा रहा है।

गुरुवार को गार्ड ड्यूटी रूम की चेकिंग के दौरान सीओएम ने गार्डो के हाजिरी रजिस्ट्रर कब्जे में ले लिए। इनकी जांच में पाया गया कि 90 गार्डो ने तीन से चार दिन की एडवांस हाजरी लगा रखी थी। इस मामले में गार्डो से जवाब तलब किया गया है। इसके लिए स्टेशन अधीक्षक को दोषी माना जा रहा है।

बता दें कि पिछले दिनों हुए एक निरीक्षण में यह पाया गया था कि सौ से अधिक गार्डो ने एक माह तक उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर ही नहीं किए थे। रेल प्रशासन को मामले की रिपोर्ट दी गई इसके बाद भी ड्यूटी न करने वाले कर्मियों का भुगतान कर दिया गया था। विजिलेंस से भी मामले की शिकायत की गई थी। उसके बाद कर्मियों ने एडवांस हस्ताक्षर करने शुरु कर दिए थे।

मामले का खुलासा होने के बाद से गार्डो में खलबली मची है और एडवांस हस्ताक्षर करने वाले गार्ड बचाव के लिए ट्रेड यूनियन नेता के चक्कर लगा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी