चीखते रहे लोग चलती रही जेसीबी

मुरादाबाद। नगर निगम ने रामगंगा विहार में सोनकपुर स्टेडियम रोड से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान महिला व पु

By Edited By: Publish:Sat, 25 Apr 2015 12:57 AM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2015 12:57 AM (IST)
चीखते रहे लोग चलती रही जेसीबी

मुरादाबाद। नगर निगम ने रामगंगा विहार में सोनकपुर स्टेडियम रोड से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान महिला व पुरुषों की नगर निगम की टीम से हाथापायी की नौबत आ गई। मीनू शर्मा नाम की महिला अपने घर के सामने नाले के ऊपर बने रैंप से नहीं हटी तो पुलिस ने जबरन हटाकर रैंप तुड़वा दिया। महिलाएं चीखतीं रहीं लेकिन नगर निगम की टीम ने एक नहीं सुनीं। वाणिज्यकर कार्यालय तक नगर निगम की टीम द्वारा जेसीबी से रैंप व टीन शेड जमींदोज कर दिए गए।

कांठ रोड से नगर निगम ने लाव लश्कर के साथ अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो लोग अपने-अपने दरवाजों पर आकर खड़े हो गए। सोनकपुर स्टेडियम रोड पर बारिश में नाला चोक होने से सड़क पर उफन आता है। जिन लोगों ने रैंप पर नाला साफ करने के लिए जालियां लगी रखी थीं उनके छोड़ दिए गए। नगर निगम की टीम को कई जगह विरोध झेलना पड़ा। वाणिज्य कर कार्यालय के सामने काम्पलेक्स में दुकानदारों ने भी अतिक्रमण कर रखा था, जिसे तोड़ दिया। करीब 52 लोगों का अतिक्रमण हटाया गया। नगर निगम की टीम में कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार, विनोद विहारी वर्मा, साहब सिंह, लल्ला बाबू द्रविड़, अवर अभियंता एपी सिंह, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

-----

हनुमान मूर्ति क्षेत्र से भी हटाए खोखे

रामगंगा विहार से अतिक्रमण हटाने के बाद नगर निगम की टीम पीतल बस्ती पहुंची। वहां पर टीम ने नौ खोखे व एक दर्जन ठेले हटाए गए। खोखे हटाने का विरोध लोगों ने किया। एक एक करके सभी खोखे हटा दिए गए।

-------

chat bot
आपका साथी