पीतलनगरी डिपो में चालक-परिचालकों का हंगामा

मुरादाबाद। सुबह से दोपहर तक संचालन को बस नहीं मिली तो पीतलनगरी डिपो के चालक-परिचालकों का धैर्य जबाव

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 01:08 AM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 01:08 AM (IST)
पीतलनगरी डिपो में चालक-परिचालकों का हंगामा

मुरादाबाद। सुबह से दोपहर तक संचालन को बस नहीं मिली तो पीतलनगरी डिपो के चालक-परिचालकों का धैर्य जबाव दे गया। उन्होंने जमकर हंगामा किया।

उप्र परिवहन निगम ने होली पर संचालन के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की है। ऐसे में चालक-परिचालक बस संचालन के लिए सुबह से ही डिपो में आ जाते हैं लेकिन इवीएम की कमी और खराबी के चलते चालकों को बसें नहीं मिल पा रही। मंगलवार को मुरादाबाद व पीतलनगरी डिपो में 14 बसें इवीएम की कमी के कारण संचालन को रह गई थी तो बुधवार को पीतलनगरी में फिर से यही हाल रहा। दोपहर दो बजे तक 20 बसे इवीएम मशीन की कमी के चलते वर्कशाप में ही खड़ी रही। तमाम प्रयास के बावजूद इवीएम न मिलने से बस संचालन से वंचित चालक-परिचालकों ने जमकर हंगामा किया और निजी कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। यूपी इंप्लाइज यूनियन ने दावा किया कि दो दिन में लगभग तीन लाख रुपये का रोडवेज का नुकसान हुआ जबकि सुबह से ड्यूटी पर आने के बाद भी संविदा कर्मी ड्यूटी से वंचित हो गए। आरएम पीआर बेलवारियार ने बताया कि संचालन कराया जा रहा है। कंपनी पर भी लगाम कसी गई है।

उमेश लव

chat bot
आपका साथी