इंजीनियर हत्याकांड का सरगना साथी समेत गिरफ्तार

मुरादाबाद : कुंदरकी के इंजीनियर मुहम्मद इकराम का अपहरण करने के बाद हत्या करने और बाद में परिजनों से

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 12:47 AM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 12:47 AM (IST)
इंजीनियर हत्याकांड का सरगना साथी समेत गिरफ्तार

मुरादाबाद : कुंदरकी के इंजीनियर मुहम्मद इकराम का अपहरण करने के बाद हत्या करने और बाद में परिजनों से बीस लाख रुपये की फिरौती वसूलने वाले गिरोह का सरगना साथी समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके पास से फिरौती के 11.30 लाख रुपये व बाइक बरामद की है। इस वारदात में हत्यारोपी के मां-बाप के भी शामिल होने के सुबूत मिले हैं।

ग्राम काजीपुरा निवासी अधिवक्ता मुहम्मद फारूख का भाजा मुहम्मद इकराम बकरीद पर घर आया था। लखनऊ की टावर कम्पनी में काम करने वाले इंजीनियर का नौ अक्टूबर को घर से लखनऊ जाने के दौरान अपहरण कर लिया गया था। बाद में अपहरणकर्ताओं ने रात में ही इंजीनियर की हत्या कर लाश बदायूं के जरीफनगर थानाक्षेत्र में अफजलपुर के जंगल के कुएं में डाल दी थी। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने इंजीनियर की आवाज टेप कर परिजनों से रिहाई के बदले 20 लाख की फिरौती मागी थी। 15 अक्टूबर को डिबाई रेलवे स्टेशन के आउटर पर बदमाशों ने फिरौती ले भी ली। इसी दौरान, पकड़ में आए एक बदमाश से पूछताछ के बाद पुलिस ने सम्भल के बहजोई थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा निवासी राजेंद्र व ग्राम भरतपुर निवासी धर्मपाल को गिरफ्तार किया था। दोनों से पुलिस ने 2 लाख 60 हजार रुपये बरामद किए थे। वहीं इंजीनियर का शव भी पर बरामद किया गया था। इसके बाद इमरतपुर सिरसी में पुलिस ने गिरोह के सरगना रमपुरा निवासी शकील को साथी कमल के साथ दबोच लिया। इनसे फिरौती की रकम में से 60 हजार रुपये की खरीदी गई बाइक, तमंचा व छूरी के अलावा फिरौती के 11 लाख 30 हजार रुपये बरामद कर लिए। मुठभेड़ के दौरान शकील का पिता नूर मुहम्मद चकमा देकर भाग निकाला। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि पूछताछ में मुख्य सरगना ने अपने पिता के साथ ही मां शाहीन के भी वारदात में शामिल होने की जानकारी दी है। दोनों की तलाश जारी है। दोनों के पास से इंजीनियर का पासपोर्ट और कंपनी के कागजात भी मिले हैं।

----

लैपटाप व मोबाइल बरामद करने की चुनौती

कुंदरकी : पुलिस को हत्यारोपियों से अभी भी फिरौती की बाकी रकम 5.67 लाख रुपये के अलावा इंजीनियर के दो लैपटाप व मोबाइल बरामद करने की चुनौती है। बदमाशों ने रिहाई के लिए परिजनों से 20 लाख रुपये की रकम वसूली थी।

------

पिता के नाम से खरीदी बाइक

कुंदरकी । फिरौती की रकम बदमाशों ने बाट ली। सरगना साथी कमल ने अपने हिस्से मे आई फिरौती की रकम से दूसरे दिन ही चंदौसी से अपने पिता जंगबहादुर के नाम से नई बाइक खरीदी थी।

chat bot
आपका साथी