रेलवे की सुरक्षा करेंगे निजी सुरक्षा गार्ड

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 01:56 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 01:56 AM (IST)
रेलवे की सुरक्षा करेंगे निजी सुरक्षा गार्ड

मुरादाबाद :ट्रेन व रेल संपत्तियों की सुरक्षा के लिए रेलवे निजी सुरक्षा कर्मियों की सेवाएं लेगा। आरपीएफ के सिपाहियों की कमी दूर करने के लिए रेलवे बोर्ड ने यह आदेश दिए हैं। निजी सुरक्षा कर्मियों को मंडल रेल प्रशासन आवश्यकतानुरूप रखेगा।

आरपीएफ पर ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा, रेल लाइन, विद्युतीकरण, रेलवे संपत्ति, मालगाड़ी व उसमें लदे माल, रेलवे कालोनी, आफिस आदि की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है। मानक के अनुरुप आरपीएफ जवान तैनात नहीं हैं। इससे सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं हो पा रहा है। रेलवे बोर्ड ने सभी जीएम व डीआरएम को आदेश जारी करते हुए कहा कि आवश्यकता के अनुसार रेल संपत्ति व यात्रियों की सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षा कर्मी रख सकते हैं। इसके लिए नियम भी तय किए गए हैं। एडीआरएम हितेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि बोर्ड का आदेश मिल गया है। निजी सुरक्षा कर्मियों को रेलवे अस्पताल, रेलवे कालोनी, स्टेडियम, प्रशासनिक भवन की सुरक्षा में लगाया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर महाप्रबंधक की अनुमति लेकर रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों की सुरक्षा में भी इन्हें तैनात किया जा सकता है। निजी सुरक्षा कर्मियों से काम लेने से पहले आरपीएफ उन्हें एक सप्ताह का प्रशिक्षण देगी।

chat bot
आपका साथी