ट्रेनों में महिला यात्रियों को किया जागरूक

जागरण संवाददाता मीरजापुर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शनिवार को नारी मिशन शक्ति के तहत जी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 09:03 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 09:03 PM (IST)
ट्रेनों में महिला यात्रियों को किया जागरूक
ट्रेनों में महिला यात्रियों को किया जागरूक

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शनिवार को नारी मिशन शक्ति के तहत जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान महिलाओं व युवतियों तथा अन्य यात्रियों को महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें पंफलेट के माध्यम से महिला हेल्प लाइन नंबर 1090, 112, 139, 182, 108 व 102 के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि सफर के दौरान महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो वे सुरक्षा के लिए इन नंबरों पर तत्काल फोन कर सूचना दे सकती है। जीआरपी के उपनिरीक्षक परविद्र कुमार की देखरेख में टीम ने अप व डाउन की तरफ जाने वाली ट्रेनों को चेक किया गया। महिला आरक्षी बबिता यादव ने ट्रेनों में सफर कर रही महिलाओं और युवतियों को सुरक्षा के प्रति जानकारी देते हुए उन्हें घटना के दौरान इन नंबरों पर तत्काल डायल करने की बात कही। इस दौरान ब्रह्मपुत्र, महानगरी, मैसूर वाराणसी के अलावा अन्य ट्रेनों के अलावा प्लेटफार्म पर अभियान चलाया गया।, इस मौके पर अदालत यादव, मनोज यादव, राजकुमार कुशवाहा, हेड कांस्टेबल विभूति नारायण सिंह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी