केंद्रीय विद्यालय का विद्युत कनेक्शन काटने पर सांसद ने उठाए सवाल

जागरण संवाददाता मीरजापुर अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अनुप्रिया पटेल जिला प्रश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:18 PM (IST)
केंद्रीय विद्यालय का विद्युत कनेक्शन काटने पर सांसद ने उठाए सवाल
केंद्रीय विद्यालय का विद्युत कनेक्शन काटने पर सांसद ने उठाए सवाल

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अनुप्रिया पटेल जिला प्रशासन के खिलाफ हमलावर मुद्रा में हैं। एक के बाद एक लगातार तीन पत्र लिखकर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। बुधवार को सांसद ने डीएम को चौथी चिट्ठी भेजी जिसमें सवाल उठाया कि पत्र भेजकर शिलान्यास प्रकरण का जवाब मांगने के बाद केंद्रीय विद्यालय की बिजली क्यों काटी गई। उनके प्रयास से डेढ़ वर्ष पहले जनपद के राजकीय इंटर कालेज में अस्थाई तौर पर केंद्रीय विद्यालय का शुभारंभ हुआ था। केंद्रीय विद्यालय को राजकीय इंटर कालेज से ही निश्शुल्क बिजली उपलब्ध कराई जा रही थी, जबकि डीएम खुद विद्यालय की समिति के अध्यक्ष हैं। केंद्रीय विद्यालय में गरीब बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बिजली कनेक्शन काटे जाने से इन बच्चों के सुनहरे भविष्य पर सवाल खड़ा हो गया है। प्राचार्य रूपाली परिहार ने सांसद को पत्र लिखकर केंद्रीय विद्यालय की बिजली बहाल कराने की गुहार लगाई है। विद्युत विभाग द्वारा विद्यालय से बिजली का बिल जमा कराने के लिए कहा गया है।

chat bot
आपका साथी