पीड़िता ने दी तहरीर, न्याय की गुहार

जिगना थाना अंतर्गत मौजा नर्रोइया में दुखीराम के नाम जमीन थी जिसे वह दो माह पहले दुखीराम के सगे जीजा इलाहाबाद के सकरी गांव निवासी ने अपनी पत्नी के नाम एक बीघा रजिस्ट्री करा लिया और 10 बिस्वा जमीन किसी दूसरे के नाम कराकर धन लेकर हजम कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 06:11 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:11 PM (IST)
पीड़िता ने दी तहरीर, न्याय की गुहार
पीड़िता ने दी तहरीर, न्याय की गुहार

जासं, श्रीनिवासधाम (मीरजापुर) : जिगना थाना अंतर्गत मौजा नर्रोइया में दुखीराम के नाम जमीन थी, जिसे वह दो माह पहले दुखीराम के सगे जीजा इलाहाबाद के सकरी गांव निवासी ने अपनी पत्नी के नाम एक बीघा रजिस्ट्री करा लिया और 10 बिस्वा जमीन किसी दूसरे के नाम कराकर धन लेकर हजम कर लिया। पीड़िता शैलकुमारी निवासी नर्रोईया फुलवरिया को जानकारी होने पर पता चला कि उनके पति के नाम की जमीन दुखीराम के बहन व जीजा द्वारा लिखा पढ़ी कराने के बाद पति को गायब कर दिया गया है। कागजातों के आधार पर जानकारी हुई तो पीड़िता ने मायका वालों के साथ जिगना थाने में रविवार को तहरीर देकर आरोपित महिला समेत दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर अपने पति को मुक्त कराए जाने की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी