समितियों पर यूरिया नदारद, किसान हुए परेशान

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) विकास खंड स्थित अधिकतर साधन सहकारी समितियों पर यूरि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 08:06 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 08:06 PM (IST)
समितियों पर यूरिया नदारद, किसान हुए परेशान
समितियों पर यूरिया नदारद, किसान हुए परेशान

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : विकास खंड स्थित अधिकतर साधन सहकारी समितियों पर यूरिया नदारद होने से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूरिया के लिए किसान साधन सहकारी समितियों का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन यूरिया नहीं मिल रही है। वही बाजार में यूरिया महंगे दामों पर दुकानदारों द्वारा बेचा जा रहा है, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौन हैं।

किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए विकास खंड में न्याय पंचायत वार साधन सहकारी समितियों खोली गई है। मौजूदा समय में साधन सहकारी समिति भटवारी दिघिया, खुटहां, महोगढी, बरौंधा, सेमराकला आदि समितियों में यूरिया उपलब्ध नहीं है। बाजार में दुकानदार यूरिया 350 से लेकर 400 रुपये प्रति बोरी की बिक्री कर रहे है। यूरिया की डिमांड अधिक होने से बाजारों में भी खाद खत्म हो गई। हलिया बाजार में एग्रो खरीद सेंटर पर भी यूरिया नदारद है।शनिवार की रात में हुई बारिश के बाद किसानों को यूरिया की आवश्यकता बढ़ गई है। सुबह से ही किसान यूरिया के लिए समितियों के साथ यूपी एग्रो सहित प्राइवेट दुकानों पर पहुंचे पर एग्रो पर मौजूद यूरिया एक घंटे में ही खत्म हो गई। क्षेत्र के विवेक तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, भूर्तिया, शंकर लाल आदिवासी, रवींद्र प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, सुख्खी चंद्र सिंह, राजू सिंह आदि ने यूरिया उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी से मांग की है। इस संबंध में साधन सहकारी समिति भटवारी दिघिया के सचिव शारदा प्रसाद ने बताया कि इस समय यूरिया उपलब्ध नहीं है। इसके लिए जिला मुख्यालय पर डिमांड भेजी गई है।

chat bot
आपका साथी