तेज गर्मी से परेशानी, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर: जिले में मंगलवार को मौसम के तेवर को देख लोग सहम गए।। सुबह से ही गरम हव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jun 2018 07:36 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jun 2018 07:36 PM (IST)
तेज गर्मी से परेशानी, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
तेज गर्मी से परेशानी, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर: जिले में मंगलवार को मौसम के तेवर को देख लोग सहम गए।। सुबह से ही गरम हवा के साथ मौसम का तापतान 42 डिग्री रहा। वही भगवान भाष्कर के तेज प्रताप से लोग घरों से बाहर नहीं निकले और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सरकारी और निजी कार्यालयों में फरियादियों की संख्या कम दिखी, वही कूलर के आगे कर्मी आराम फरमाते नजर आए। जिन्हें जरुरी काम था वे पूरे बदन व मुंह को ढक कर बाहर निकले लेकिन वे भी तपिश से बच नहीं पाए। पेयजल की दुकानों पर गला तर करने के लिए ग्राहक जुटे रहे।

दो दिन पूर्व रविवार को जिले के कई स्थानों पर बारिश व बूंदा-बांदी होने के साथ आसमान में काले बादलों के छाने से मौसम सुहावना हो गया था। सोमवार को भी मौसम कुछ हद तक सही रहा लेकिन मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप के साथ गरम हवा चलने लगा। सुबह दस बजते-बजते धूप में जलन होने लगी और धूप लोगों को झुलसा रही थी। जिसके कारण लोग अपने घरों में दुबके रहे। तहसीलों और कचहरी में फरियादियों और वादकारियों की संख्या भी बहुत ही कम रही। नगर के सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा है। नगर के मुख्य बाजार भी खाली रहा। दुकानों पर ग्राहक इक्का-दुक्का ही नजर और कई दुकानदार अपने आधे शटर गिराकर आराम फरमाते नजर आए। शीतल पेयजल व लस्सी तथा कोल्ड¨ड्रग की दुकानों पर ग्राहक पंखे के नीचे गले को तर करते हुए दिखे। मौसम फिर हुआ गर्म

चुनार (मीरजापुर) : मंगलवार को अचानक मौसम फिर गर्म हो गया। तापमान भी दो डिग्री बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस हो गया। इस बदलाव से लोगों को रविवार को बरसात के चलते मिली राहत उड़न छू हो गई। आसमान में छाए काले बादलों और हुई हल्की बरसात ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी थी। सोमवार को भी सुबह व दोपहर में अधिकतम तापमान कम था लेकिन मंगलवार को सुबह से ही धूप तेज होने से अधिकतम तापमान बढ़कर दोपहर तक 42 पहुंच गया। तापमान में हुई वृद्धि लोगों को बहुत अखरी और पूरे दिन लोग चिपचिपी गर्मी से उलझन में रहे। एक ओर चटक धूप की तपिश से लोग परेशान थे तो दूसरी ओर उमस ने बेहाल कर रखा था। हालांकि मंगलवार का दिन होने के कारण बाजार बंद रहे लेकिन अपेक्षाकृत कुछ अधिक सन्नाटा दिखाई पड़ा।

chat bot
आपका साथी