शौचालय व अंत्येष्टि स्थल का जाना हाल

संयुक्त निदेशक पंचायतीराज ने बुधवार को पटेहरा ब्लाक में बनाए गए शौचालय व अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण कर हाल जाना। निरीक्षण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचमुक्त ग्राम पंचायतों पटेहराकला कुहकी घोरी राहकला में एलओबी एलओबी-2 व एनओएलबी द्वारा निर्मित व निर्माणाधीन शौचालयों भौतिक सत्यापन करने को कहा और सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रदीप कुमार सिंह व बीसी मोहसिन खान को खामियां दुरुस्त कर समय सीमा के अंदर शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 07:12 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 07:12 PM (IST)
शौचालय व अंत्येष्टि स्थल का जाना हाल
शौचालय व अंत्येष्टि स्थल का जाना हाल

जासं, पटेहरा (मीरजापुर) : संयुक्त निदेशक पंचायतीराज ने बुधवार को पटेहरा ब्लाक में बनाए गए शौचालय व अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण कर हाल जाना। निरीक्षण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचमुक्त ग्राम पंचायतों पटेहराकला, कुहकी, घोरी, राहकला में एलओबी, एलओबी-2 व एनओएलबी द्वारा निर्मित व निर्माणाधीन शौचालयों भौतिक सत्यापन करने को कहा और सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रदीप कुमार सिंह व बीसी मोहसिन खान को खामियां दुरुस्त कर समय सीमा के अंदर शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया। संयुक्त निदेशक पंचायतीराज एके शाही ने दिव्यांग व असहाय वृद्ध परिवारों का शौचालय चेक करने का निर्देश दिया। साथ ही शौचालय नहीं पाए जाने पर ग्राम सचिव के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को कहा। बताया कि सरकार की मंशानुसार एक भी घर शौचालयविहीन न रहे और गांव की सड़कें स्वच्छ व साफ दिखे। वृद्ध, असहाय को शौच के लिए परेशानी न हो, कोई भी व्यक्ति बाहर शौच न करे। यदि सूचीबद्ध करने में कहीं से शिथिलता मिली तो सीधे सहायक विकास अधिकारी को ही नोटिस जारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी