मीरजापुर में समर स्पेशल सहित तीन ट्रेनों का होगा ठहराव

जागरण संवाददाता मीरजापुर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज प्रशासन ने गर्मी की छुट्टियों को देखते ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 09:12 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 09:12 PM (IST)
मीरजापुर में समर स्पेशल सहित तीन ट्रेनों का होगा ठहराव
मीरजापुर में समर स्पेशल सहित तीन ट्रेनों का होगा ठहराव

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज प्रशासन ने गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए यात्रियों के लिए समर स्पेशल समेत तीन ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों से लोगों को काफी हद तक सहूलियत मिलेगी।

सियालदह-लोकमान्य तिलक टर्मिनल (03179) स्पेशल ट्रेन मीरजापुर प्रत्येक सोमवार को सुबह सात बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन चार जुलाई से एक अगस्त तक संचालित होगी। इसी तरह लोकमान्य तिलक टर्मिनल-सियालदह (03179) ट्रेन छह जुलाई से तीन अगस्त चलेगी। यह ट्रेन मीरजापुर में शाम पांच बजकर 48 मिनट पर पहुंचेगी।

सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा ने बताया कि इसी तरह आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी को जाने वाली (04070) पांच जुलाई से मीरजापुर में शाम छह बजकर 18 मिनट पर तथा (04069) जोगबनी से आनंद विहार को जाने वाली ट्रेन रात 10 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी। इस ट्रेन का छह जुलाई से ठहराव होगा। यह ट्रेन प्रतिदिन अगले आदेश तक चलेगी।

बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस स्पेशल (05231) ट्रेन 27 जून से चलाई जा रही है। यह ट्रेन रात 10 बजकर 50 मिनट पर मीरजापुर पहुंचेगी। गोंदिया-बरौनी (05332) ट्रेन का मीरजापुर में शाम चार बजकर 45 पर प्रतिदिन ठहराव होगा।

chat bot
आपका साथी