चोरी की 16 मोबाइल व एक बाइक संग तीन आरोपित गिरफ्तार

चोरी की 16 मोबाइल व एक बाइक संग तीन आरोपित गिरफ्तार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Aug 2022 05:24 PM (IST) Updated:Fri, 12 Aug 2022 05:24 PM (IST)
चोरी की 16 मोबाइल व एक बाइक संग तीन आरोपित गिरफ्तार
चोरी की 16 मोबाइल व एक बाइक संग तीन आरोपित गिरफ्तार

चोरी की 16 मोबाइल व एक बाइक संग तीन आरोपित गिरफ्तार

- चोपन रेलवे क्रासिंग के पास जीआरपी की टीम ने रात में पकड़ा

- चलती ट्रेनों व स्टेशनों पर तीनों आरोपित देते थे चोरी का अंजाम

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : स्थानीय जीआरपी अंतर्गत चोपन रेलवे क्रासिंग के पास से गुरुवार की रात पुलिस ने तीन शातिर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 16 चोरी की मोबाइल तथा एक बाइक भी बरामद किया है। तीनों आरोपित चलती ट्रेनों व स्टेशनों पर चोरी का अंजाम देते थे। तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात चोपन चौकी प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह, एसआइ विनोद सिंह व चौकी प्रभारी रेणूकूट बाढ़ू यादव अपनी टीम के साथ चोपन सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन युवक जा रहे थे। पुलिस को देख बाइक की रफ्तार तेज कर भागने का प्रयास किया, लेकिन हड़बड़ाहट में बाइक समेत तीनों युवक गिर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आशंका होने पर पकड़कर तलाशी लिया तो तीनों के पास से कुल 16 मोबाइल चोरी की मिली। पूछताछ करने पर बाइक का भी कागजात नहीं दिखा पाए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित राजू गुप्ता निवसी मारकुंडी थाना चोपन सोनभद्र मूल पता केशवपुर चुनार के पास से चार, आजाद निवासी छोटा मीरजापुर बरईपुर अदलहाट के पास से चार तथा निशांत जायसवाल उर्फ गोलू निवासी दाढ़ीराम रोड पड़री के पास से आठ मोबाइल मिले है। इनमें निशांत जायसवाल उर्फ गोलू वर्ष 2019 में चोपन रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस 12423 दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेन पर पत्थर फेंकने के आरोप में आरपीएफ चुनार ने पकड़कर जेल भेजा था। बताया कि तीनों बहुत ही शातिर किस्म के चोर है जो चलती ट्रेनों में यात्रियों का सामान चुराकर भागने में माहिर है।

--------------------

chat bot
आपका साथी