जांच करने तहसीलदार की टीम पहुंची जमुई

स्थानीय तहसील क्षेत्र के जमुई गांव में किसानों से धन उगाही करने का मामला प्रकाश में आने के बाद उपजिलाधिकारी सविता यादव ने ग्रामीणों को जांच कराने का भरोसा दिया था। दूसरे दिन मंगलवार को तहसीलदार कर्मेन्द्र कुमार की टीम द्वारा गांव में पहुंचककर जांच कर शिकायतकर्ताओं का बयान दर्ज किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 09:39 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 09:39 PM (IST)
जांच करने तहसीलदार 
की टीम पहुंची जमुई
जांच करने तहसीलदार की टीम पहुंची जमुई

जासं मड़िहान (मीरजापुर) : स्थानीय तहसील क्षेत्र के जमुई गांव में किसानों से धन उगाही करने का मामला प्रकाश में आने के बाद उपजिलाधिकारी सविता यादव ने ग्रामीणों को जांच कराने का भरोसा दिया था। मंगलवार को तहसीलदार कर्मेन्द्र कुमार की टीम ने गांव मे शिकायतकर्ताओं का बयान दर्ज किया गया। दो राजस्व निरीक्षक व 8 लेखपालों की टीम संग तहसीलदार टीम गांव में पहुंचकर गहनता से जांच किया। लेखपाल व दलाल पर रुपये लेने का आरोप लगाने वाले ग्रामीणों का बयान दर्ज किया गया। हालांकि लेखपाल द्वारा विरोधियों का रुपये वापस कराने की गांव में चर्चा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में किसानों से शनिवार को खुलेआम दलालों द्वारा दो सौ रुपये की वसूली की जा रही थी। अब कलवारी माफी में भी क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा सौ रुपये लेने की बात बताई जा रही है। ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील मे लेखपाल के खिलाफ शिकायत करते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की थी।

chat bot
आपका साथी