पुलिस से बचने को अपनाया पहाड़ का रास्ता

थाना क्षेत्र के यूपी-एमपी बार्डर भैसोड़ वलाय पहाड़ से सोमवार को बाहर से आने वाले 36 लोगों का प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने जांच कराया। जांच के बाद लालगंज स्थित शेल्टर होम पर दो सप्ताह के लिए क्वारंटाइन करा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Apr 2020 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2020 07:27 PM (IST)
पुलिस से बचने को अपनाया पहाड़ का रास्ता
पुलिस से बचने को अपनाया पहाड़ का रास्ता

जासं, हलिया (मीरजापुर) : थाना क्षेत्र के यूपी-एमपी बार्डर भैसोड़ वलाय पहाड़ से सोमवार को बाहर से आने वाले 36 लोगों का प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने जांच कराया। जांच के बाद लालगंज स्थित शेल्टर होम पर दो सप्ताह के लिए क्वारंटाइन करा दिया। दूसरे प्रदेश से लोग पैदल व साइकिल से चलकर हैदराबाद, बिहार, छत्तीसगढ़, बलिया गाजीपुर जा रहे थे।इसमें दस लोग साइकिल और 26 लोग पैदल ही जा रहे थे। ग्रामीणों ने उनको बताया कि आगे पुलिस की चेकिग चल रही है तो वे लोग पहाड़ के रास्ते जाने का प्रयास करने लगे। प्रभारी निरीक्षक ने 36 लोगों को मेडिकल चेकअप के बाद दो सप्ताह के लिए शेल्टर होम पर क्वारंटाइन करा दिया। बताया कि बार्डर पर आने वाले लोगों को मेडिकल चेकअप कराने के बाद क्वारंटाइन कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी