चार दिन बाद हुई मृतक की शिनाख्त, रेलवे लाइन पर मिला था शव

चार दिन बाद मृतक की हुई शिनाख्त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Aug 2022 05:47 PM (IST) Updated:Fri, 19 Aug 2022 05:47 PM (IST)
चार दिन बाद हुई मृतक की शिनाख्त, रेलवे लाइन पर मिला था शव
चार दिन बाद हुई मृतक की शिनाख्त, रेलवे लाइन पर मिला था शव

चार दिन बाद हुई मृतक की शिनाख्त, रेलवे लाइन पर मिला था शव

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिगना के एक गांव के सामने रेलवे लाइन पर मिले युवक के शव की चार दिन बाद गुरुवार को हो गई। मृतक के कपड़े से स्वजन ने उसकी पहचान 19 वर्षीय विराज पुत्र राजाराम निवासी भसड़ा जिगना के रूप में की। मृतक की शिनाख्त हो जाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्वजन ने बताया कि विराज मेजा स्थित डिग्री कालेज में बीएचसी की बढ़ाई कर रहा था। 15 अगस्त को कालेज के लिए सुबह घर से निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा। स्वजन उसकी खोजबीन करने के लिए उसके कालेज गए। रिश्तेदारों और उसके दोस्तों से भी संपर्क कर पता किया, लेकिन किसी ने उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। स्वजन उसकी तलाश कर रहे थे कि 18 अगस्त को किसी ने बताया कि एक युवक की भसड़ा गांव के सामने ट्रेन से कटकर 15 अगस्त को मौत हो गई थी। उसकी अभी तक पहचान नहीं हुई है। युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष है। जानकारी होने पर स्वजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और उसके कपड़े आदि देखकर उसकी पहचान विराज के रूप में की। बताया कि विराज दो भाइयों छोटा था।उसकी शादी नहीं थी।

chat bot
आपका साथी