शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना के लिए उठाई आवाज

जासं, मीरजापुर : महुवरिया स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर बुधवार को उत्तर प्रदेश माध्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 10:50 PM (IST)
शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना के लिए उठाई आवाज
शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना के लिए उठाई आवाज

जासं, मीरजापुर : महुवरिया स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर बुधवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्री मांगपत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा।

संगठन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आयोजित इस धरना प्रदर्शन में अपनी विभिन्न समस्याओं को प्रस्तुत किया। प्रांतीय कोषाध्यक्ष डा. श्यामनारायण तिवारी ने प्रदेश सरकार से मांग की कि एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किया जाए। इसके साथ ही अद्यतन तदर्थ शिक्षकों के विनियमितिकरण, स्कूल ग्रांट कमीशन का गठन तथा शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा देने की मांग की। मंडलीय मंत्री डा. संजय मिश्र ने कहा कि शिक्षक शिक्षण कार्य करते हुए अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और संघर्ष करते रहें। संगठन के अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मांग की कि वे जनपद स्तर की समस्याओं को तत्काल निस्तारित करें। मांग की कि एक सामान्य आदेश जारी कर विद्यालयों द्वारा शिक्षकों के जानबूझ कर रोके गए देयकों को तत्काल कार्यालय मंगवाया जाए। जिला मंत्री रमेश कुमार द्विवेदी ने अप्रैल पांच के बाद के शिक्षकों के जीपीएफ कटौती का लेजर व लेखापर्ची उपलब्ध कराने की मांग की। अध्यक्षता उमाशंकर पांडेय व संचालन रमेश कुमार द्विवेदी ने किया। पवन उपाध्याय, डा. रविशंकर ओझा, कमला तिवारी, रामनारायण जायसवाल, गोपाल जी पांडेय, कुंवर साहब मिश्र, पुन्नू राम, सुदामा प्रसाद आदि थे।

chat bot
आपका साथी