छात्राओं को गुल्लक देकर बताए बचत के गुर

जागरण संवाददाता अदलहाट (मीरजापुर) क्षेत्र के लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्या

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 06:06 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 06:06 PM (IST)
छात्राओं को गुल्लक देकर बताए बचत के गुर
छात्राओं को गुल्लक देकर बताए बचत के गुर

जागरण संवाददाता, अदलहाट (मीरजापुर) : क्षेत्र के लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर पर सोमवार को आयोजित गुल्लक अभियान कार्यक्रम के जरिए छात्राओं को बचत करने के गुर बताए गए। सरकार के मिशन शक्ति अभियान को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से महाविद्यालय की 50 बेटियों को गुल्लक वितरित किया गया। साथ ही प्रत्येक गुल्लक में पांच रुपए डालकर उससे बचत करने की प्रेरणा दी गई।

मुख्य अतिथि शिक्षाश्री पुरस्कार से सम्मानित अग्रसेन पीजी कालेज वाराणसी की डा. अनिता सिह व प्राचार्य डा. सुधा पांडेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार की ओर से महिला सुरक्षा के लिए कई कानून बनाए गए हैं। इनका सभी छात्राएं प्रयोग करें। कहा कि बेटियां गुल्लक अभियान से जुड़कर छोटी-छोटी बचत के जरिए अपने सपनों को पंख दे सकती हैं। प्राचार्य डा. सुधा पांडेय ने कहा कि आपके साथ कोई अपराध होता है तो छुपाएं नहीं, बल्कि मिशन शक्ति से जुड़कर अपनी शक्ति का उपयोग करें। इस मौके पर डा. दुर्गेश सिंह, डा. अंजू सोनकर, डा. प्रणव कुमार, डा. अरुंधति राय, डा. जितेंद्र कुमार सिंह, डा. सुमिता बनर्जी, डा. मनोज कुमार, अनिता सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी