पुलिस अधीक्षक ने रूट मार्च कर किया नगरवासियों से संवाद

जागरण संवाददाता मीरजापुर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने सोमवार की देर शाम नगर में रू

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 09:12 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 09:12 PM (IST)
पुलिस अधीक्षक ने रूट मार्च कर किया नगरवासियों से संवाद
पुलिस अधीक्षक ने रूट मार्च कर किया नगरवासियों से संवाद

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने सोमवार की देर शाम नगर में रूट मार्च किया। साथ ही नगरवासियों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील करते हुए उनसे संवाद किया। उन्होंने कहा कि जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं असमाजिक तत्वों में भय पैदा करने के साथ अमन चैन पसंद नागरिकों में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए रूट मार्च किया गया है। एसपी ने भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल के साथ नगर के मुकेरी बाजार से रूट मार्च शुरू किया जो गणेशगंज, भैसहिया टोला, संगोमहाल, कोतवाली कटरा होते हुए पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान थाना प्रभारी कोतवाली कटरा प्रमोद यादव, चौकी प्रभारी मुकेरी बाजर शामिल रहे। तांडव मचा रहे युवक को परिजनों ने रस्सी से बांध ले गए घर

जागरण संवाददाता, कछवां : थाना तिराहे पर सोमवार की देर शाम एक युवक तांडव मचाना शुरू कर दिया। युवक भीषण ठंड में अपने शरीर से कपड़े उतारने के साथ गुजर रहे वाहनों के सामने खड़ा होकर उन्हें रोकना शुरू कर दिया, इससे वाहनों की कतार लग गई। गश्त पर निकले थानाध्यक्ष के सरकारी वाहन के बोनट पर चढ़ कर करतब दिखाने लगा। हमराहियों ने उसे उतार कर एक तरफ किया और वाहनों की पास कराया। थानाध्यक्ष ने परिजनों को सूचना देकर ले जाने को बुलाया, लेकिन थानाध्यक्ष के जाने के बाद फिर से युवक तांडव मचाना शुरु कर दिया। आधे घंटे तक तांडव मचाने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को रस्सी से बांधकर घर ले गए।

chat bot
आपका साथी