कम धान खरीद पर दो सचिवों से जवाब तलब

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : आयुक्त मुरली मनोहर लाल गुरुवार को मंडलायुक्त कार्यालय में तीनो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Dec 2017 08:24 PM (IST) Updated:Fri, 08 Dec 2017 08:24 PM (IST)
कम धान खरीद पर दो सचिवों से जवाब तलब
कम धान खरीद पर दो सचिवों से जवाब तलब

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : आयुक्त मुरली मनोहर लाल गुरुवार को मंडलायुक्त कार्यालय में तीनों जिलों के अधिकारियों की बैठक के दौरान मंडल स्तरीय धान खरीद प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने तीनों जनपद में तीन लाख के सापेक्ष छप्पन मीट्रिक टन धान खरीद पर कड़ी नाराजगी जताई। इस दौरान राजगढ़ के दो सचिवों को कम खरीद पर प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ स्पष्टीकरण की चेतावनी दी।

आयुक्त ने मंडलीय स्तर के अधिकारियों से कहा की मुख्यालय छोड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण करें और संबंधित क्रय केंद्र के प्रभारियों से धान खरीद में तेजी लाने के लिए हिदायत दे। उन्होंने कहा किसानों के साथ अगर कही कोई समस्या होती है तो तत्काल समाधान कराने का प्रयास करें। इसमें लापरवाही बरतने वाले संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी करें। धान खरीद करने के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। जिससे किसान क्रय केंद्रों पर धान ले जाए। आयुक्त ने कहा कही जगह से शिकायत मिल रही कि केंद्र प्रभारी धान में नमी परेशान कर रहे है। किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए इसका पूरा ख्याल रखा जाए।

chat bot
आपका साथी