एसडीएम ने फरियादियों की सुनी समस्या, निस्तारण का भरोसा

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) विकास खंड सभागार में सोमवार को उपजिलाधिकारी लालगंज अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:30 PM (IST)
एसडीएम ने फरियादियों की सुनी समस्या, निस्तारण का भरोसा
एसडीएम ने फरियादियों की सुनी समस्या, निस्तारण का भरोसा

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) :विकास खंड सभागार में सोमवार को उपजिलाधिकारी लालगंज अमित कुमार शुक्ल ने दूर दराज से आए हुए लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही समस्या निस्तारण कराने के लिए फरियादियों को आश्वासन दिया है। इस दौरान मौके पर कुल चार प्रार्थना पत्र भूमि से संबंधित आए, जिसके निस्तारण के लिए एसडीएम ने संबंधित विभागों को हल कराने के लिए निर्देशित किया।

एसडीएम ने बताया कि हलिया विकास खंड की दूरी तहसील मुख्यालय से देखते हुए प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए ब्लाक सभागार में उपस्थित रहूंगा। समस्याओं के निस्तारण के समय आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, पंचायत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। तहसील मुख्यालय की दूरी के वजह है फरियादी अपनी समस्याओं को निस्तारण के लिए समय से तहसील मुख्यालय पर नहीं पंहुच पाते थे, जिसे देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है। इससे लोगों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण कराया जा सके। इस दौरान एडीओ पंचायत अरुण कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी