नामांकन कक्षों का एसडीएम ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए ब्लाक परिसर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:28 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:28 PM (IST)
नामांकन कक्षों का एसडीएम ने किया निरीक्षण
नामांकन कक्षों का एसडीएम ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, जमालपुर (मीरजापुर) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए ब्लाक परिसर में बनाए गए कक्षों एवं बैरिकेडिग का एसडीएम चुनार सुरेंद्र बहादुर सिंह एवं सीओ चुनार सुशील यादव ने रविवार को निरीक्षण किया। एसडीएम ने नामांकन के लिए की गई तैयारियों को देखा और बीडीओ को आवश्यक निर्देश दिया। नामांकन के दिन ब्लाक परिसर में प्रत्याशियों एवं प्रस्तावकों के लिए टैंकर के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था करने और नामांकन कक्ष के बाहर छाया की व्यवस्था करने को कहा।

एसडीएम ने बताया कि ग्राम प्रधान पद के नामांकन के लिए 13 न्याय पंचायतों के लिए 13 काउंटर बनाए गए हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए आठ काउंटरों पर नामांकन पत्र जमा कराया जाएगा। हर काउंटर पर एक एआरओ की तैनाती रहेगी। नामांकन के दिन प्रत्याशी के साथ केवल प्रस्तावक को ही ब्लाक परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। ब्लाक के दोनों तरफ बैरिकेडिग करने को निर्देशित किया। एसडीएम ने हरदी-सहिजनी, जमालपुर, तेतरियां, धारा बूथ का भी निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बहुआर में फोर्स के ठहरने के लिए बनाए गए स्थल को भी देखा। इस दौरान बीडीओ हेमंत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष विजय कुमार सरोज, उपनिरीक्षक रामायण तिवारी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी