एंबुलेंस से यात्री ढ़ोने के मामले की होगी जांच

मीरजापुर: मरीजों की सुविधा के लिए संचालित एंबुलेंस सेवा में यात्री ढोए जा रहे हैं। इसकी वीडियो क्लिप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 07:50 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 07:50 PM (IST)
एंबुलेंस से यात्री ढ़ोने के मामले की होगी जांच
एंबुलेंस से यात्री ढ़ोने के मामले की होगी जांच

मीरजापुर: मरीजों की सुविधा के लिए संचालित एंबुलेंस सेवा में यात्री ढोए जा रहे हैं। इसकी वीडियो क्लिप तैयार कर सीएमओ को दी गई है। उन्होंने एंबुलेंस मैनेजर से रिकार्ड तलब किया है। इसकी जांच की जाएगी।

बरकछा पीएचसी पर क्षेत्र के मरीजों के लिए 108 एंबुलेंस उपलब्ध रहती है पिछले कई दिनों से इस बात की शिकायत मिल रही थी कि एंबुलेंस में मरीज के स्थान पर यात्रियों को ढोया जा रहा है। एक व्यक्ति ने इसकी वीडियो क्लिप तैयार की थी । यह वीडियो सीएमओ को दिखायी गई। सीएमओ डा.विधु गुप्ता ने बताया कि एंबुलेंस कर्मियों को इस मामले में जब तलब किया गया तो उनका कहना था कि एंबुलेंस में यात्री नहीं एएनएम के रिश्तेदार सवार हो गए थे। सीएमओ का कहना है कि एंबुलेंस संचालन का टोकेन लखनऊ से मिलता है प्रबंधक से इसका ब्यौरा मांगा गया है।

chat bot
आपका साथी