छह सौ बैंक खाताधारकों को आयकर की नोटिस

मीरजापुर : आयकर विभाग ने नोटबंदी के दौरान सीमा से अधिक रुपये जमा करने वाले छह सौ खाताधारकों को नोटिस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 07:09 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 07:09 PM (IST)
छह सौ बैंक खाताधारकों को आयकर की नोटिस
छह सौ बैंक खाताधारकों को आयकर की नोटिस

मीरजापुर : आयकर विभाग ने नोटबंदी के दौरान सीमा से अधिक रुपये जमा करने वाले छह सौ खाताधारकों को नोटिस भेजा है। चुनाव के बाद उनसे आयकर विभाग के अधिकारी रुपये जमा करने के संबंध में पूछताछ करेंगे। संतोषजनक उत्तर व प्रमाण न देने वालों के खिलाफ धनराशि जब्त कर कार्रवाई की जाएगी।

आयकर विभाग की एटीआई शाखा इलाहाबाद से यह नोटिस भेजी गई है। नोटबंदी के दौरान बहुत से खाताधारक असीमित ढंग से धन जमा कर दिए। यही नहीं प्रधानमंत्री द्वारा खोलवाए गए जनधन योजना के खातों में भी करोड़ों रुपये की धनराशि जमा कर दी गई। जनधन योजना के नब्बे प्रतिशत खाते ऐसे थे जिनका संचालन ही नहीं हो रहा था लेकिन नोटबंदी के दौरान इन खातों में भी लाखों रुपये जमा हो गए।

एटीआई विभाग पहले सबसे ज्यादा रुपये जमा करने वालों को नोटिस भेज रहा है। आयकर विभाग की नोटिस आने के बाद लोगों की नींद हराम हो गई है। नोटबंदी चल रही थी तो गरीब तबका दिन भर बैंकों में लाइन लगाए रहता था। उस समय लोग यही कहते थे कि बड़े लोगों को नोटबंदी से कोई परेशानी नहीं हो रही है। ऐसे लोगों की परेशानी को कौन कहे नोटिस मिलने पर बेचैन हो गए है। इससे बचने के लिए लोग चार्टर्ड एकाउंटेंट या वकीलों से राय मशविरा कर रहे हैं। चुनाव होने के कारण यह कार्य ठंडा पड़ा है लेकिन नोटिस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विधानसभा चुनाव के बाद आयकर विभाग खाताधारकों से पूछताछ करेगा।

- बुजुर्गों को पूछताछ में रियायत

आयकर विभाग सत्तर साल के अधिक उम्र के बुजुर्गों को पूछताछ में थोड़ी रियायत देगा। यदि किसी बुजुर्ग ने एक सीमा तक (आय सीमा से अधिक रुपये) धनराशि जमा किया है तो उससे पूछताछ नहीं होगी लेकिन कोई बुजुर्ग करोड़ों रुपये जमा कर दिए हैं तो उससे पूछताछ हो सकती है। आयकर सीमा से अधिक रुपये जमा करने वाले जन धन योजना के खाता धारकों से भी पूछताछ होगी।

chat bot
आपका साथी