धूमधाम से मना गुरु गो¨वद ¨सह का प्रकाशोत्सव पर्व

श्री गुरु गो¨वद ¨सह का 352वां प्रकाशोत्सव रविवार को बड़ी धूमधाम से हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। गुरुद्वारा निर्मल संगत त्रिमोहानी में आयोजित सबद कीर्तन सुनने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। सबद कीर्तन के बाद आयोजित लंगर में लोगों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 10:16 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 12:04 AM (IST)
धूमधाम से मना गुरु गो¨वद  ¨सह का प्रकाशोत्सव पर्व
धूमधाम से मना गुरु गो¨वद ¨सह का प्रकाशोत्सव पर्व

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : श्री गुरु गो¨वद ¨सह का 352वां प्रकाशोत्सव रविवार को बड़ी धूमधाम से हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। गुरुद्वारा निर्मल संगत त्रिमोहानी में आयोजित सबद कीर्तन सुनने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। सबद कीर्तन के बाद आयोजित लंगर में लोगों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।

गुरुद्वारा परिसर में बीते 11 फरवरी से श्री अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी समाप्ति रविवार को हुई। उसके बाद गुरु का शबद कीर्तन रागी रागी जत्थों द्वारा किया गया। वाह वाह गो¨वद ¨सह आपे गुरु चेला, तह प्रकाश हमारा होवा, पटना साहिब विख मवलियों शब्द बोलकर संगतों को निहाल कर दिया। स्वागताध्यक्ष भूपेंद्र ¨सह डंग ने गुरुजी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। संचालन कर रहे महंत श्याम सुंदर ¨सह ने गुरुजी के बारे में बताते हुए कहा कि गुरु जी अपना सारा परिवार ¨हदू धर्म की रक्षा करते हुए शहीद कर दिया। इस अवसर पर हरिद्वार, पंजाब आदि से संतों का भी आगमन हुआ। इस अवसर पर करमजीत ¨सह सरना, अमरीका ¨सह, इंद्ररप्रीत ¨सह लकी, सुशील ¨सह सनी, ¨रकू, परमजीत ¨सह, भूपेंद्र ¨सह डंग, हीरा ¨सह, विजय शंकर दूबे, विवेक मिश्र, हरदयाल ¨सह नामधारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी