हदय व मधुमेह रोग से किया जागरूक

जागरण संवाददाता मीरजापुर जनपद में बुधवार को विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसमें ए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 07:16 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 07:16 PM (IST)
हदय व मधुमेह रोग से किया जागरूक
हदय व मधुमेह रोग से किया जागरूक

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद में बुधवार को विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसमें एक वृहद स्वास्थ्य कैंप का आयोजन सीएमओ कार्यालय के सभागार में किया गया। कैंप में निश्शुल्क उपचार कर डा. उमेश श्रीवास्तव ने मधुमेह एवं रक्तचाप से होने वाले गंभीर बीमारी के विषय में सलाह दी। सभी को जिला चिकित्सालय में बेहतर इलाज के लिए बुलाया गया।

शिविर में लगभग 90 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें 15 रक्तचाप के मरीज एवं तीन मधुमेह के मरीज पाए गए। शिविर में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नीलेश कुमार श्रीवास्तव ने मरीजों को विश्व ह्दय दिवस के दिन हदय रोग के विषय में विस्तृत जानकारी दी। स्वास्थ्य की देखभाल एवं नियमित व्यायाम करने तथा प्रतिदिन 30 मिनट पैदल चलने की सलाह दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. अखिलेश दूबे, डा. राजेश यादव, डा. दिनेश यादव, शशिकला, अभिषेक, शालिनी सिंह, एवं मांडवी आदि का रहा। इस दौरान नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. एके सिंह, डा. डीएल श्रीवास्तव, डा. शिवद पाल, डा. अरविद श्रीवास्तव, डा. विश्व दीपक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी