पहले दिन 315 प्रधानों ने किया शपथ ग्रहण

जागरण संवाददाता मीरजापुर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को वर्चुअली जूम मीटिग एप के तहत अधिकारि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 08:00 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 08:00 PM (IST)
पहले दिन 315 प्रधानों ने किया शपथ ग्रहण
पहले दिन 315 प्रधानों ने किया शपथ ग्रहण

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को वर्चुअली जूम मीटिग एप के तहत अधिकारियों की ओर से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। दो दिवसीय वर्चुअल शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को नरायनपुर, सीखड़, पटेहरा, पहाड़ी, छानबे, हलिया एवं राजगढ़ विकास खंड के 315 ग्राम प्रधान शामिल रहे। हालांकि अन्य प्रधानों को दूसरे दिन शपथ दिलाई जाएगी। वहीं अधिकतर प्रधान कोरम के अभाव में शपथ नहीं ले पाए, जिसके कारण मायूस रहे। 40 ग्राम प्रधान शपथ लेने के साथ बने व्यवस्था के अंग :

चुनार : नरायनपुर विकास खंड के 40 नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को बीडीओ पवन कुमार सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। दो दिवसीय वर्चुअल शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पहले दिन सबसे पहले जलालपुर माफी की ग्राम प्रधान अलका देवी, बगहीं की रेशू पटेल व सिकिया के सरोज यादव को शपथ दिलाई गई। इसके बाद सभी 37 प्रधानों को सामूहिक रूप ने सामूहिक रूप से शपथ ली। 37 ग्राम प्रधानों को कल शपथ दिलाई जाएगी। वहीं 19 ग्राम पंचायतों का गठन कोरम के अभाव में नहीं हो पाने के कारण यहां के प्रधान शपथ नहीं ले सके। एडीओ पंचायत केके सिंह के नेतृत्व में सभी गांवों में बीडीओ द्वारा नामित एडीओ, ग्राम सचिव, रोजगार सेवक आदि अपने-अपने गांवों में मौजूद थे।

पटेहरा : विकास खंड के 31 ग्राम पंचायतों का वर्चुअल शपथ ग्रहण तथा ग्राम पंचायत प्रधान बीनू देवी को ब्लाक कार्यालय में स्वयं बीडीओ दिनेश कुमार मिश्र ने सामाजिक दूरी व कोविड नियम का पालन करते हुए आमने सामने प्रत्यक्ष रूप में शपथ दिलाई। इसमें सहायक विकास अधिकारी सूर्यनरायन पांडेय, प्रभारी एडीओ पंचायत धीरज कुमार, सहकारिता वेद प्रकाश ने भी सहयोग प्रदान किया। बीडीओ दिनेश कुमार ने बताया कि विकास खंड की 18 ग्राम पंचायतों में सदस्यों का गठन पूरा न होने से शपथ नहीं कराया जा सका है।

शपथ ग्रहण समारोह में शारीरिक दूरी का रखा खयाल :

गैपुरा : छानबे विकास खंड विकास अंतर्गत 34 गावों के प्रधानों को पद एवं गोपनीयता शपथ दिलाई गई। प्रधानों का शपथ वर्चुअल गूगल जूम मीट के तहत जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद द्विवेदी व रविकांत ओझा ने कराया। ब्लाक मुख्यालय के ग्राम पंचायत विजयपुर में प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शहीदा बानो और सभी 15 सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

हलिया : विकास खंड के 62 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष पहले दिन 32 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को नामित खंड विकास अधिकारी रामदरश चौधरी ने वर्चुअल के तहत ग्राम प्रधान व सदस्यों को एक साथ शपथ दिलाई। 40 ग्राम प्रधानों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ :

लोहंदी : सिटी विकास खंड अंतर्गत 40 गावों के प्रधानों को पद एवं गोपनीयता शपथ दिलाई गई। जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी निमेष कुमार पांडेय ने सभी को शपथ दिलाई। इस संबंध में बीडीओ सिटी श्वेतांक सिंह ने बताया कि पहले दिन 40 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को शपथ ग्रहण कराया गया और दूसरे दिन 15 ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण कराया जाएगा। 12 ग्राम पंचायत अभी संगठित नहीं हुई है। फिलहाल 2 दिनों में 75 ग्राम पंचायतों के प्रधानों का शपथ ग्रहण कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी