शास्त्री पुल पर अब चालू रहेगा वाहनों का आवागमन

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की प्रक्रिया प्रचलित होने के कारण वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाए जाने का निर्णय स्थगित कर दिया गया है। इससे कानून-व्यवस्था प्रभावित होने व लोकसभा सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न होने की संभावना है। इसलिए अब यह पुल पर आवागमन चालू रहेगा और अगले आदेश तक पुल पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 08:16 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 08:16 PM (IST)
शास्त्री पुल पर अब चालू 
रहेगा वाहनों का आवागमन
शास्त्री पुल पर अब चालू रहेगा वाहनों का आवागमन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की प्रक्रिया प्रचलित होने के कारण वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाए जाने का निर्णय स्थगित कर दिया गया है। इससे कानून-व्यवस्था प्रभावित होने व लोकसभा सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न होने की संभावना है। इसलिए अब यह पुल पर आवागमन चालू रहेगा और अगले आदेश तक पुल पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी द्वारा जनपद मीरजापुर में लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग के किमी. 310 में गंगा नदी पर स्थित शास्त्री सेतु की जांच केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली के वरिष्ठ प्रमुख वैज्ञानिक एवं उनकी टीम द्वारा 23 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच किए जाने के समय यातायात रोकने के संबंध में पुल पर आवागमन रोकने का निर्देश दिया गया था। सोमवार को पुलिस उच्चाधिकारियों की बैठक में यह तय किया गया कि नामांकन होने की वजह से पुल बंद रहा तो यातायात की बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी इसलिए यह निर्णय स्थगित किया जाता है।

chat bot
आपका साथी