ओडीओपी योजना से अब पीतल उद्योग को मिलेगा नया स्वरूप

जागरण संवाददाता मीरजापुर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व मेटल मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन की ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:03 AM (IST)
ओडीओपी योजना से अब पीतल उद्योग को मिलेगा नया स्वरूप
ओडीओपी योजना से अब पीतल उद्योग को मिलेगा नया स्वरूप

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व मेटल मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन की बैठक पीतल उद्योग को ओडीओपी योजना में शामिल करने पर खुशी जताई गई।

उप्र व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य विश्वनाथ प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि एक जनपद-एक उत्पाद योजना में शामिल होने से अब जनपद के पीतल उद्योग को एक नया स्वरूप मिलेगा। अध्यक्षता अध्यक्ष मोहनदास अग्रवाल व संचालन त्रिवेणी अग्रवाल ने किया। इस दौरान मनोज खंडेलवाल, नरेश सिंह, रंजू अग्रवाल, नरायन, कल्याण अग्रहरि, श्यामबाबू, रमेश चंद्र कसेरा, सत्येंद्र कुमार, संतोष अग्रवाल, निखार, हिमांशु, अंकित गुप्ता, चंदन गुप्ता व अनिल कुमार आदि रहे। एसडीएम को पत्रक सौंप लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग

जासं, बरौंधा : लालगंज थाना क्षेत्र के धसड़ा राजा निवासी लवकुश प्रसाद ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर क्षेत्रीय लेखपाल पर आपदा राहत राशि के लिए सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पूरे प्रकरण की जांच कराते हुए दोषी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आपदा राहत दिलाने की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि इस वर्ष लगातार बरसात के चलते उसका एक अदद कच्चा मकान गिर गया था। पिता चिताहरण द्वारा सूचना देकर दैवीय आपदा राहत की मांग की गई थी।

chat bot
आपका साथी