बेचूवीर मेला में नपा ने लगाया पानी टैंकर मोबाइल शौचालय

जागरण में छपी मेला क्षेत्र में सड़क पेयजल प्रकाश साफ सफाई और शौचालय नहीं हुई कोई व्यवस्था खबर के बाद बेचूबीर मेला में व्याप्त दु‌र्व्यवस्थाओं के मामले को अधिकारियों ने संज्ञान में लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 07:30 PM (IST)
बेचूवीर मेला में नपा ने लगाया 
पानी टैंकर  मोबाइल शौचालय
बेचूवीर मेला में नपा ने लगाया पानी टैंकर मोबाइल शौचालय

जागरण संवाददाता, अहरौरा (मीरजापुर) : जागरण में छपी मेला क्षेत्र में सड़क पेयजल, प्रकाश, साफ सफाई और शौचालय नहीं हुई कोई व्यवस्था खबर के बाद बेचूबीर मेला में व्याप्त दु‌र्व्यवस्थाओं के मामले को अधिकारियों ने संज्ञान में लिया। मंगलवार को नगर पालिका से दो मोबाइल शौचालय और चार पानी टैंकर को मेला परिसर में लगाया गया। जिससे कुछ हद तक मेला में आए श्रद्धालुओं को सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेंगी। वहीं मेला में प्रकाश की व्यवस्था में अवरोध को रोकने के लिए 24 घंटा विद्युत आपूर्ति जारी रखने के निर्देश अधिकारियों ने दिए हैं।

जागरण में खबर प्रकाशित होते ही मेला के जिम्मेदारों के कान खड़े हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार की सुबह आनन फानन में नगर पालिका से छह सीटर दो मोबाइल शौचालय को मेला क्षेत्र में भेजवाया। वहीं पेयजल के लिए नगर पालिका में रखे गए चार पानी के टैंकर को मेला क्षेत्र में लगाया गया है। साफ सफाई का भी अधिकारियों ने ध्यान लिया। इस दौरान 25 सफाई कर्मियों को मेला क्षेत्र में भेजा गया है। मेला में प्रकाश की बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए 24घंटे विद्युत आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया गया है। मेला क्षेत्र में विद्युत विभाग के अवर अभियंता विद्युतकर्मियों के साथ भ्रमण करते हुए नजर आए।

chat bot
आपका साथी