कागज पर आवास बना कर निकाला धन, भटक रहे लाभार्थी

जासं हलिया (मीरजापुर) सरकार की लाख कवायद के बाद भी जिम्मेदार अनियमितता व हेराफेरी क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 06:19 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 06:19 PM (IST)
कागज पर आवास बना कर निकाला धन, भटक रहे लाभार्थी
कागज पर आवास बना कर निकाला धन, भटक रहे लाभार्थी

जासं, हलिया (मीरजापुर) : सरकार की लाख कवायद के बाद भी जिम्मेदार अनियमितता व हेराफेरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हलिया ब्लाक के मतवार ग्राम पंचायत में शासन द्वारा वर्ष 2017 में गरीबों के लिए आवंटित प्रधानमंत्री आवास में हेराफेरी कर धन निकासी कर ली गई है।

लाभार्थियों ने 25 अगस्त को अधिकारियों को पत्रक सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद दस दिन पूर्व मतवार ग्राम पंचायत में जाकर मामले की जांच की गई थी। गांव के श्याम लाल, कालू, पार्वती व उमाशंकर आदि ने कार्रवाई की मांग की है। मतवार ग्राम पंचायत की वर्तमान सदस्य गुलाबी पाल ने भी वर्ष 2020 में ग्राम पंचायत में मनरेगा, आवास तथा अन्य विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता व धांधली किए जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर जांच की मांग कर चुकी हैं। बीडीओ राकेश शुक्ल ने बताया कि मतवार ग्राम पंचायत के प्रधानमंत्री आवास मामले की जांच रिपोर्ट डीडीओ को भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी