गंगा तट के करीब मिली लापता वृद्धा की चप्पल, डूबने की आशंका

जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) कोतवाली क्षेत्र के गांगपुर गांव निवासी वृद्धा के घर से ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 05:16 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 05:16 PM (IST)
गंगा तट के करीब मिली लापता वृद्धा की चप्पल, डूबने की आशंका
गंगा तट के करीब मिली लापता वृद्धा की चप्पल, डूबने की आशंका

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : कोतवाली क्षेत्र के गांगपुर गांव निवासी वृद्धा के घर से गायब होने के बाद उसकी चप्पल भवानीपुर गांव स्थित गंगा किनारे मिलने पर गंगा में डूबने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस की निगरानी में शनिवार को पूरे दिन गोताखोर की मदद से वृद्धा की तलाश में गंगा में करवाई गई, लेकिन काफी देर तक वृद्धा का कोई पता नहीं चल पाया था।

गांगपुर के ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी कि गांव निवासी रामश्रृंगारी 80 पत्नी राम मनोहर घर से शुक्रवार की देर शाम को निकली थी। काफी देर तक घर वापस न लौटने पर जब स्वजनों ने तलाश शुरू की तो उनका कोई पता नहीं चला। शनिवार की सुबह वृद्धा की चप्पल भवानीपुर गांव के पास गंगा किनारे मिली। इसे स्वजनों ने पहचान लिया। इसकी जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक गोपाल गुप्ता मौके पहुंच गए और चुनार से गोताखोरों को बुलवा कर गंगा में वृद्धा की तलाश शुरू करा दी है। देर शाम तक वृद्धा का पता नहीं लगा।

chat bot
आपका साथी