आइजीआरएस के निस्तारण में मीरजापुर को प्रथम स्थान

उत्तर प्रदेश सरकार की आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (ढ्ढद्दक्त्रस्) सें प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध तरीक से निस्तारण करने के मामले में प्रदेश सरकार द्वारा सितंबर महीने में जारी की गई रैकिग में मीरजापुर पुलिस को पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 08:02 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 08:02 PM (IST)
आइजीआरएस के निस्तारण 
में मीरजापुर को प्रथम स्थान
आइजीआरएस के निस्तारण में मीरजापुर को प्रथम स्थान

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : उत्तर प्रदेश सरकार की आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने के मामले में प्रदेश सरकार द्वारा सितंबर महीने में जारी की गई रैकिग में मीरजापुर पुलिस को पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को त्वरित व समयबद्ध निस्तारण हेतु जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारियों को हमेशा निर्देशित किया जाता है और जनसुनवाई पोर्टल के कार्यों की खुद मानीटरिग की जाती है। जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों को पुलिस कार्यालय में गठित आइजीआरएस सेल द्वारा संबंधित थानों पर आनलाइन प्रेषित की जाती है। थाना प्रभारी द्वारा प्राप्त सन्दर्भों की जांच आख्या आनलाइन दिये गये समय के अनुसार संबंधित को प्रेषित की जाती है और वादी पुलिस कार्यवाही से सन्तुष्ट है कि नहीं, इसका फीडबैक भी पुलिस कार्यालय के आइजीआरएस सेल द्वारा लिया जाता है। जिससे की गई जांच/ पुलिस कार्यवाही की गुणवत्ता ठीक होती है। सितंबर माह में प्राप्त 205 शिकायतों में सभी 205 सन्दर्भों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया गया। जिनमें मुख्यमंत्री संदर्भ चार,आनलाईन 70, जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक से संबंधित 105, पीजी संदर्भ 07, सम्पूर्ण समाधान सन्दर्भ-19 प्राप्त हुए थे। आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल पुलिस कार्यालय आईजीआरएस सेल द्वारा लगन व परिश्रम से कार्यो का संपादन किया गया। आइजीआरएस सेल की टीम में निरीक्षक देव प्रकाश यादव, प्रभारी आइजीआरएस सेल, आरक्षी सतीश पाल, आरक्षी अरविन्द यादव है। जनपद पुलिस के जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों का मुख्यमंत्री कार्यालय से मूल्यांकन किया गया तो उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में मीरजापुर की कार्यवाही 100 प्रतिशत रही और रैंक प्रथम रहा।

chat bot
आपका साथी