कबड्डी, भारोत्तोलन में मीरजापुर चैंपियन

वाराणसी जोंन की 25 वीं अंन्तरजनपदीय कुश्तीकबड्डीभारोत्तोलन एवं बॉक्सिग प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता के दौरान मीरजापुर की टीम ने कबड्डी व भारोत्तोलन खेल में वाराणसी को हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया। डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन में विजेता टीम को पुरस्कार व शील्ड प्रदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Aug 2019 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 11 Aug 2019 11:41 PM (IST)
कबड्डी, भारोत्तोलन  में मीरजापुर चैंपियन
कबड्डी, भारोत्तोलन में मीरजापुर चैंपियन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : वाराणसी जोन की 25वीं अंन्तरजनपदीय कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन एवं बॉक्सिग प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता के दौरान मीरजापुर की टीम ने कबड्डी व भारोत्तोलन खेल में वाराणसी को हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया। डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन में विजेता टीम को पुरस्कार व शील्ड प्रदान किया।

तीन दिन तक चले इस प्रतियोगिता में जोन के 10 जनपदों वाराणसी, जौनपुर, बलिया, चन्दौली, आजमगढ़, भदोही, मीरजापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, व मऊ टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतिम मैच में कबड्डी का फाइनल मीरजापुर और वाराणसी के बीच खेला गया। जिसमें मीरजापुर 32-13 से विजयी रहा। मैच के पश्चात विजेता टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा शील्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में कुश्ती फ्री स्टाइल की चल बैजन्ती जौनपुर को, कुश्ती ग्रीको रोमन की चल बैजन्ती मऊ को, कबड्डी की चल बैजन्ती मीरजापुर को, कुश्ती महिला वर्ग की चल बैजन्ती जनपद मीरजापुर को, भारोत्तोलन पुरुष व महिला वर्ग दोनों की चल बैजन्ती मीरजापुर को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक मण्डल के सदस्यों में आनन्द यादव, कन्हैया यादव, हुबलाल मौर्य, मनोज यादव, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि यादव, उपनिरीक्षक अंगद सिंह, हेडकांस्टेबल विमलेश यादव, आरक्षी अजय सोनकर, रामजनम यादव, विनोद यादव, प्रमोद यादव, रामनिवास यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। डीआईजी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए कहा। कबड्डी की विजेता मीरजापुर टीम में आरक्षी अभय यादव, रामशीष यादव, बृजेश राय, योगेश यादव, उपेन्द्र, अजीत सिंह, पंकज कुमार, राजन कुमार व टीम के कप्तान ओम प्रकाश यादव रहें। प्रतियोगिता के समापन समारोह का संचालन प्रतिसार निरीक्षक द्वारा किया गया। समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक अवधेश पांडेय, एएसपी नगर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर सिंह, सीओ सदर संजय सिंह, सीओ चुनार हितेन्द्र कृष्ण व कॉफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी