मीटर लगा बिना कनेक्शन दिए पकड़ा दिया 14 हजार का बिल

मीटर लगा बिना कनेक्शन दिए पकड़ा दिया 14 हजार का बिल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 10:57 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:09 AM (IST)
मीटर लगा बिना कनेक्शन दिए  पकड़ा दिया 14 हजार का बिल
मीटर लगा बिना कनेक्शन दिए पकड़ा दिया 14 हजार का बिल

जागरण संवाददाता, जमालपुर (मीरजापुर) : बिजली विभाग की मनमानी से क्षेत्र के करजी गांव के दर्जनों लोग परेशान हो गए हैं। बिजली विभाग की कारगुजारी से लोगों की रातों की नींद छूं मंतर हो गई है। बिजली विभाग द्वारा दर्जनों उपभोक्ताओं को बिना कनेक्शन दिए ही केवल मीटर पकड़ाकर चौदह हजार रुपये का बिल पकड़ा देने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। उपभोक्ता बिजली विभाग के तानाशाही रवैए से परेशान होकर है आक्रोश जताते हुए बताया कि आज तक बिजली नहीं लगा लेकिन बिल भेज दिया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व बिजली विभाग के कर्मचारी गांवों में आए और घरों में मीटर लगाकर जल्द ही कनेक्शन देने की बात कहकर चले गए। इसके बाद आज तक न तो कोई आया और न ही उनका अता पता चला। कुछ दिन पूर्व गांव में बिजली विभाग के द्वारा लगाए गए कैंप के दौरान जब कई ग्रामीणों को बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा हजारों रुपये के बिजली बकाए का बिल दिया गया तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इस दौरान जगरोपन बियार को 14 हजार 12 रुपये, श्यामलाल भारती को 14 हजार 17 रुपये, कैलाश को 12 हजार 898 रुपये और इनरी देवी को 13 हजार 306 रुपये सहित कई अन्य लोगों को बिजली बकाए की बिल जबरन पकड़ा दी गई। बिल देख लोग परेशान हो गए और कैंप में मौजूद लोगों से गुहार लगाई लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। अब तक नहीं लगा कनेक्शन

बिजली विभाग द्वारा मूरत बियार, छोटेलाल, मालती देवी, दुलारी देवी, प्यारे, झुल्लन, तेतरा, मनीष, रामनरेश, रामजियावन सहित अन्य कई लोगों के घरों में मीटर लगा दिया गया लेकिन अभी तक कनेक्शन किसी को नहीं दिया गया है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उनकी उदासीनता से घरों में लगाया गया मीटर निष्प्रयोज्य साबित हो रहा है और बिजली विभाग मनमाने तरीके से बिना कनेक्शन दिए ही बिल भेज रहा है। वर्जन

सौभाग्य योजना के तहत ठेकेदार द्वारा गांव में बिजली कनेक्शन दिया गया था। बिल की जांच कराई जाएगी और जिन्हें कनेक्शन नहीं दिया गया है उन्हें तत्काल कनेक्शन दिया जाएगा, इसमें परेशान होने की बात नहीं है।

संतोष कुमार मौर्या, अवर अभियंता विद्युत।

chat bot
आपका साथी