मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज नेताओं का होगा जमावड़ा

मौसम का पारा चढ़ने के साथ ही जिले में सियासी सरगर्मी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। अब सभी दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है। इसके लिए आज से ही जिले में दिग्गजों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 08:21 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 08:21 PM (IST)
मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज 
नेताओं का होगा जमावड़ा
मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज नेताओं का होगा जमावड़ा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मौसम का पारा चढ़ने के साथ ही जिले में सियासी सरगर्मी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। अब सभी दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है। इसके लिए आज से ही जिले में दिग्गजों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। 26 अप्रैल को अपना दल (एस) के नामांकन में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के साथ ही कई बड़े नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में राजनीतिक हलचल के साथ ही प्रशासनिक तैयारियां भी तेज हो गई है।

विध्य क्षेत्र में सूर्य का तेज बढ़ने के साथ ही सियासी पारा भी उफान मारने लगा है। प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की ओर से भी अब जोर आजमाइश तेज होने लगी है। इसी दरम्यान सपा-बसपा व लोकदल गठबंधन का प्रत्याशी बदलने से जिले का सियासी समीकरण साधने में भी राजनीतिक धुरंधर जुट गए हैं। सियासी गलियारे में प्रत्याशियों के नामांकन में आमजनमानस से लेकर दिग्गजों तक की भागीदारी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने बताया कि वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में शामिल होने के बाद भाजपा गठबंधन प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल यहां 26 अप्रैल को दोपहर एक बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। उनके नामांकन में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी समेत कई बड़े नेता पहुंचेंगे। प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के सहयोगी रामकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि अपना दल (एस) का नामांकन एतिहासिक होगा। इसमें सभी भाजपा व अपना दल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ ही विभिन्न समुदायों के लोग शामिल होंगे। इसके बाद पैदल मार्च करते हुए लोग जीआइसी के सामने बीएलजे मैदान में पहुंचेंगे जहां जनसभा आयोजित की गई है। उधर कांग्रेस प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी ने भी 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने का निर्णय लिया है। इसी तरह सपा-बसपा व लोकदल गठबंधन प्रत्याशी रामचरित्र निषाद ने बताया कि वह 25 अप्रैल को ही नामांकन दाखिल करेंगे। अभी फिलहाल सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशी और उनके समर्थक नामांकन को लेकर रणनीति बनाने में जुटे हैं।

chat bot
आपका साथी