टीईटी परीक्षा में हो पारदर्शिता

कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में कृषि उत्पादन आयुक्त व अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार ने वीडियो काफ्रें¨सग के माध्यम से टीईटी परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा किया। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी 1

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 08:53 PM (IST)
टीईटी परीक्षा में हो पारदर्शिता
टीईटी परीक्षा में हो पारदर्शिता

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में कृषि उत्पादन आयुक्त व अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार ने वीडियो काफ्रें¨सग के माध्यम से टीईटी परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा किया। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी 18 नवंबर को जिले में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परीक्षा की तैयारियां ससमय पूर्ण कर लिया जाए। टीईटी परीक्षा को पारदर्शिता के साथ सुचितापूर्ण संपन्न कराना सुनिश्चित करें।

मंडलायुक्त मुरली मनोहर लाल ने तैयारियों और डीआईजी पियूष श्रीवास्तव ने टीईटी परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी अपर मुख्य सचिव को दिया। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि जनपद में टीईटी परीक्षा के लिए 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इनमें से प्राथमिक स्तर की टीईटी परीक्षा के लिए 19 केंद्रों पर नौ हजार 799 परीक्षार्थी और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा आठ केंद्रों पर चार हजार 519 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलत हो रहे है। इसके लिए सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करा लिया गया है। इस दौरान एडीएम राजित राम प्रजापति, डीआईओएस देवकी ¨सह आदि ने तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में टीईटी परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा को सुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। सभी मजिस्ट्रेट ससमय तैयारियां पूर्ण कर लें।

chat bot
आपका साथी