माइनर की पक्की सड़क ध्वस्त, राहगीर परेशान

स्थानीय विकास खंड के दो न्याय पंचायत एवं आधा दर्जन ग्राम पंचायत को जोड़ने वाली प्रमुख बारीपुर माइनर की पक्की सड़क लालगंज कलवारी मार्ग से कन्हईपुर चार किमी तक दो वर्ष पूर्व बारिश होने के चलते पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी। जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 10:53 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 10:53 PM (IST)
माइनर की पक्की सड़क ध्वस्त, राहगीर परेशान
माइनर की पक्की सड़क ध्वस्त, राहगीर परेशान

जासं, पटेहरा (मीरजापुर) : स्थानीय विकास खंड के दो न्याय पंचायत एवं आधा दर्जन ग्राम पंचायत को जोड़ने वाली प्रमुख बारीपुर माइनर की पक्की सड़क लालगंज कलवारी मार्ग से कन्हईपुर चार किमी तक दो वर्ष पूर्व बारिश होने के चलते पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी। जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने कई बार पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और कार्यालय का चक्कर लगाया लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हासिल हुआ। क्षेत्र कल्लू, विजय, श्याम आदि ग्रांमीणों ने बताया कि क्षेत्र की सड़कों के मुखौटे यानी प्रमुख सड़कें सुदंर दिख रही किन्तु अंदर की सड़कें अपनी दुर्दशा पर रो रही है। जिसका खामियाजा ग्रामीण आए दिन फिसल कर गिर रहे है। बारीपुर माइनर वाली सड़क की दुर्दशा इस कदर है कि कहीं-कहीं सड़क का पता ही नहीं है।

chat bot
आपका साथी