हाईटेंशन करेंट की चपेट में आने से लाइनमैन झुलसा

कोतवाली क्षेत्र के सझौली गांव में हाईटेंशन करेंट की चपेट में आने से ठेकेदार के अंडर में काम करने वाला लाइनमैन शनिवार को गंभीर रूप से झुलस गया। भरेहठा गांव निवासी रामसखा उर्फ लल्लू ठेकेदार के अंडर में काम करता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 07:43 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 06:02 AM (IST)
हाईटेंशन करेंट की चपेट में आने से लाइनमैन झुलसा
हाईटेंशन करेंट की चपेट में आने से लाइनमैन झुलसा

जासं, चुनार (मीरजापुर) : कोतवाली क्षेत्र के सझौली गांव में हाईटेंशन करेंट की चपेट में आने से ठेकेदार के अंडर में काम करने वाला लाइनमैन शनिवार को गंभीर रूप से झुलस गया। भरेहठा गांव निवासी रामसखा उर्फ लल्लू ठेकेदार के अंडर में काम करता है। शनिवार को वह सझौली गांव में लाइन बनाने के लिए गया था। जब वह खंभे पर चढ़ा तो लाइन नहीं थी लेकिन कुछ देर बाद ही वह झटका खाकर जमीन पर गिर पड़ा और उसके दोनों हाथ झुलस गए। इसके बाद लल्लू ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी साइकिल उठाई और कुछ दूरी पर स्थित रेलवे लाइन पार अपने गांव भरेहठा स्थित घर चला गया और वहां जाकर बेसुध होकर गिर पड़ा। जहां से उसे परिजन तत्काल साथ लेकर ट्रामा सेंटर लेकर गए। लाइनमैन ने शटडाउन लिया था या नहीं इस बात की जानकारी भी हो सकी। इस संबंध में एसडीओ चुनार विपिन पटेल ने बताया कि उक्त लाइन मैन बिना शट डाउन के चालू लाइन पर काम कर रहा था जिसकी वजह से घटना घटी है। उसका उपचार ट्रॉमा सेंटर में चल रहा हैं।

chat bot
आपका साथी