प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार पहुंची कोविड-19 की वैक्सीन

16 जनवरी से पहले चरण के लिए प्रारंभ हो रहे कोविड-

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 06:57 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 06:57 PM (IST)
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार पहुंची कोविड-19 की वैक्सीन
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार पहुंची कोविड-19 की वैक्सीन

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : 16 जनवरी से पहले चरण के लिए प्रारंभ हो रहे कोविड-19 के टीकाकरण के लिए शुक्रवार की शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार पर वैक्सीन कोविशील्ड की खेप जिला मुख्यालय से पहुंची। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वैक्सीन को अस्पताल के कोल्ड रूम में निर्धारित तापमान पर रखवाया गया। वैक्सीन के पहुंचने पर उपजिलाधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह, सीओ सुशील कुमार व केंद्र प्रभारी डा. संतोष कुमार वर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुए आरती उतारने के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर वैक्सीन कोल्ड चेन में भिजवाया।

एसडीएम ने कहा कि ये सिर्फ टीकाकरण की वैक्सीन नहीं बल्कि संजीवनी है। चुनार केंद्र पर 11 वायल भेजी गई हैं। जिनसे सौ लोगों का टीकाकरण होगा। इसके पूर्व वैक्सीन लेकर आने वाले कर्मियों का भी स्वागत किया गया। प्रभारी डा. संतोष वर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में वैक्सीन हेल्थ केयर वर्करों को लगाई जाएगी। इसके लिए एंबुलेंस व्यवस्था तथा आपातकालीन चिकित्सा सुविधा तथा मानीटरिग व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। इस अवसर पर डा. मालविका, सर्वेश सिंह, धनेश सिंह, अनिल पाठक, संदीप सिंह, रामश्रृंगारी देवी, आकांक्षा, सीमा देवी आदि स्वास्थ्य कर्मी थे।

chat bot
आपका साथी