किशोर की हत्या करने वाला आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल

कछवां के गड़ौली गांव निवासी किशन ऊर्फ सोनू दलित (14) पुत्र रा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:03 PM (IST)
किशोर की हत्या करने वाला आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल
किशोर की हत्या करने वाला आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कछवां के गड़ौली गांव निवासी किशन ऊर्फ सोनू दलित (14) पुत्र रामकुमार की दो हजार रुपये के लिए डंडे से हमला कर हत्या करने वाले आरोपित किशोर को पुलिस ने गुरुवार की सुबह उसके गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित से पूछताछ करने के बाद उसे किशोर न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। ये जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा ने गुरुवार की शाम सिविल लाइन स्थित कार्यालय में दी।

उन्होंने बताया कि कछवां के गड़ौली निवासी किशन दलित और उसके ही गांव का 17 वर्षीय एक किशोर आपस में पट्टीदार है। स्कूल बंद होने के कारण दोनों घर पर ही रहते थे। अक्सर साथ रहने के कारण आए दिन रुपये की बाजी लगाकर सिक्के घुमाकर जुआ खेलते थे। कभी आरोपित जीतता था तो कभी किशन जीत जाता था। इधर कुछ दिनों से आरोपित ही लगातार जीत रहा था। इसके चलते किशन के ऊपर करीब दो हजार रुपये कर्ज चढ़ गया था। इसको अदा करने लिए उसका साथी दबाव बना रहा था, लेकिन किशन के पास रुपये नहीं होने के कारण देने में हर बार असमर्थता जता देता था। इससे नाराज होकर आरोपित किशोर ने उसकी हत्या करने की योजना बना ली। सिवान पहुंचकर जैसे ही किशन एक नाले में शौच करने के लिए जा रहा था कि आरोपित किशोर ने डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया। कई बार प्रहार करने पर किशन जमीन पर गिर गया फिर भी उसे मारता रहा जब तक उसकी जान नहीं निकल गई। इसके बाद आरोपित अपने घर आ गया। इसकी जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने आरोपित किशोर के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने उसके विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर गुरुवार की सुबह कछवां निरीक्षक अमित सिंह उसे गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय में पेश किया।

chat bot
आपका साथी