अगलगी में नगदी समेत जेवर, अन्य सामान राख

थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव निवासी राजेश भरपुरा स्थित एसआर पेट्रोल पंप के सामने गुमटी में चाय पान की दुकान खोल रखी थी। साथ ही उसी में गृहस्थी के सामान व जेवर तथा नगदी भी रखे थे। राजेश प्रतिदिन की भांति रात्रि में बंद कर घर चले गए। देर रात्रि में अचानक गुमटी में आग लग गई। जिससे दुकान में रखा गैस सिलेंडर रजाई-गद्दा चारपाई तसला चार अंगूठी एक चेन एक मोबाइल एक पायल कम्बल आटा टमाटर व पांच हजार रुपये नगदी जलकर राख हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Mar 2020 08:40 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2020 08:40 PM (IST)
अगलगी में नगदी समेत जेवर, अन्य सामान राख
अगलगी में नगदी समेत जेवर, अन्य सामान राख

जासं, पड़री (मीरजापुर) : थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव निवासी राजेश भरपुरा स्थित एसआर पेट्रोल पंप के सामने गुमटी में चाय पान की दुकान खोल रखी थी। गृहस्थी के सामान व जेवर तथा नगदी भी रखे थे। राजेश प्रतिदिन की भांति रात्रि में बंद कर घर चले गए। देर रात्रि में अचानक गुमटी में आग लग गई। दुकान में रखा गैस सिलेंडर, रजाई-गद्दा, चारपाई, तसला चार अंगूठी, एक चेन, एक मोबाइल, एक पायल, कम्बल, आटा, टमाटर व पांच हजार रुपये नगदी जलकर राख हो गए। जब लोगों को आग लगने की जानकारी होती तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। सूचना पर थानाध्यक्ष मंजय सिंह मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली गृह स्वामी को सूचित किया। गृह स्वामी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे तो गुमटी को राख में तब्दील देख अवाक रह गए। गृह स्वामी द्वारा थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी