गैरइरादतन हत्या के तीसरे आरोपित को भेजा जेल

देहात कोतवाली पुलिस ने गैरइरादतन हत्या में वांछित चल रहे तीसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी कोतवाल सुनील कुमार ने बताया कि सात अक्टूबर को बेलवरिया गांव निवासी कृपाशंकर बिद टहलने के लिए घर से निकला था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:37 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:37 PM (IST)
गैरइरादतन हत्या के तीसरे आरोपित को भेजा जेल
गैरइरादतन हत्या के तीसरे आरोपित को भेजा जेल

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : देहात कोतवाली पुलिस ने गैरइरादतन हत्या में वांछित चल रहे तीसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी कोतवाल सुनील कुमार ने बताया कि सात अक्टूबर को बेलवरिया गांव निवासी कृपाशंकर बिद टहलने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान किरतारतारा गांव निवासी लाल बहादुर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पत्नी से अवैध संबंध की आशंका में अपने गांव के पास लाठी से पीटकर हत्या कर दी थी।

मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने लाल बहादुर सहित चार लोगों के विरुद्ध गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लाल बहादुर व एक अन्य आरोपित को पहले की गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दो आरोपित फरार चल थे, इनकी तलाश की जा रही थी। शुक्रवार को सूचना मिली कि कृपाशंकर हत्याकांड में वांछित तीसरा आरोपित कल्लू कही भागने के लिए अर्जुनपुर पुलिया के पास खड़ा होकर किसी वाहन के आने का इंतजार कर रहा है।

वे तत्काल फोर्स के साथ पहुंचे और आरोपित कल्लू पुत्र रामदेव निवासी किरतारतारा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी