निर्माण कार्यो में तेजी लाने का दिया निर्देश

निर्माण कार्याें में तेजी लाने के निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 08:14 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 08:14 PM (IST)
निर्माण कार्यो में तेजी लाने का दिया निर्देश
निर्माण कार्यो में तेजी लाने का दिया निर्देश

जासं, मीरजापुर : जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने देरशाम अधिकारियों के साथ बैठक की। गत माह कराए गए विकास विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में कम ही समय शेष रह गए हैं, जो निर्माण 80 फीसद से अधिक कार्य हो चुके हैं उन कार्यों में तेजी लाएं। बैठक में बताया गया कि नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे लाइटिग को पूरा करा लिया गया है। खनन अधिकारी द्वारा रायल्टी दिसंबर माह की अपेक्षा जनवरी में कम है। रायल्टी बढाने का निर्देश दिया गया। समाधान दिवसों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों माह दिसंबर में 80 प्रतिशत रहा लेकिन जनवरी में निस्तारण की प्रगति घटकर 70 फीसद रह गई। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किए गए 72 निरीक्षण में एक अनुपस्थित चिकित्सक पर कार्रवाई की गई। सामूहिम शादी योजना फरवारी माह में आयोजित करने का निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिया। धान क्रय के सोपक्ष मात्र 52 फीसद भुगतान पर डीएम ने नाराजगी जताई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कैलाश प्रसाद, सीएमओ डा ओपी तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी